मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, हर की पैड़ी में सोनी इंडिया, श्री गंगा सभा व आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से किए गए सौंदर्यीकरण कार्यों का शुभारंभ किया

देहरादून,  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, हर की पैड़ी में सोनी इंडिया, श्री गंगा सभा व आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से किए गए सौंदर्यीकरण कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी गंगा पूजन एवं आरती में भी शामिल हुए और माँ गंगा का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हर की पैड़ी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोनी इंडिया, श्री गंगा सभा व आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से किए गए कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गंगा के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था है। कुंभ की दृष्टि से भी हर की पैड़ी का विशिष्ट महत्व है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किए गए कार्य यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए उपयोगी होंगे। राज्य सरकार द्वारा भी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रयास किए गए हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानन्द मुनि, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यतीश्वरानंद समेत अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।