ग्राम प्रधान सरोज सैनी द्वारा गांव के पानी की निकासी हेतु नाले का निर्माण कार्य शुरू करवाया

ग्राम प्रधान सरोज सैनी द्वारा गांव के पानी की निकासी हेतु नाले का निर्माण कार्य शुरू करवाया

बिजनौर। ग्राम पंचायत महा रायपुर शेख उर्फ दिनोंडी मैं गांव के पानी की निकासी हेतु नाले का निर्माण कराया जा रहा है।
ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम पंचायत महा रायपुर शेख उर्फ दिनों डी में गांव के पूर्वी छोर से सड़क के किनारे 185 मीटर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। गत दिवस ग्राम प्रधान सरोज सैनी द्वारा 5 इंटें रखकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। प्रधान पति डॉ रविंद्र सैनी ने बताया कि इस नाले के बनने से गांव के गंदे पानी की निकासी आसानी से हो जाएगी तथा सड़क सुरक्षित रहेगी। सड़क के दोनों किनारों पर बनने वाले इस नाले से ग्रामीणों को बहुत फायदा होगा इस नाले के बनने से गांव के रास्ते सुरक्षित रहेंगे गौरतलब है कि बरसात में पानी का तेज बहाव होने के कारण गांव की नालियां रास्ते टूट जाते थे तथा जो पक्का मार्ग बाकरपुर को जोड़ता है वह भी बेकार हो जाता था इस नाले के बनने से यह मार्ग भी सुरक्षित रहेगा तथा गांव वालों को बहुत सुविधा होगी। प्रधान पति डॉ रविंद्र सैनी ने बताया की इस वर्ष सड़क के एक साइड में 185 मीटर नाला बनकर तैयार होगा तथा आगामी वित्त वर्ष में दूसरे किनारे नाला बनवाया जाएगा नाला निर्माण कार्य शुरू होने से गांव वालों ने ग्राम प्रधान की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया है।