देहरादून , जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज का निरीक्षण करते हुए मतगणना तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को मतगणना स्थल पर होने वाले सभी व्यवस्थाएं एवं अवस्थापना का कार्य कल 8 मार्च 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही ईटीपीबीएस की काउटिंग हेतु बनाए गए टेबल पर कम्प्यूटर/लैपटाॅप आदि व्यवस्थाएं पूर्ण करने तथा इन्टरनेट स्पीड, अन्य व्यवस्था आदि की समय से जांच करने तथा वैकल्पिक व्यवस्थाएं रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधानसभावार बनाए गए मतगणना स्थल पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरे आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा, मिसूरी नरेश दत्त दुर्गापाल, राजपुर रजा अब्बास, अधीक्षण अभियंता लो.नि. वि. डी. सी नौटियाल, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राजेश ममगाईं, रिटर्निंग अधिकारी सहसपुर लतिका सिंह,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलयाल, नोडल पोस्टल बैलेट डाॅ0 विद्यासागर कापरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Home UTTARAKHAND NEWS जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज...