गणेश जोशी ने सहस्त्रधारा, सिल्ला, सरोना, सरखेत क्षेत्र में जनसम्पर्क कर मांगे वोट।
देहरादून, 4 फ़रवरी, भारी बारिश और मौसम की जबरदस्त ठंड पर सियासी गर्मी का पारा भारी पड़ रहा है। आज 22 – मसूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा सरदारा मसूरी क्षेत्र में ताबड़तोड़ सभाएं एवं जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
गणेश जोशी द्वारा 10:00 बजे सरोना, 11:30 बजे सिल्ला, 12:30 बजे सरखेत तथा 2:00 बजे शिव मंदिर से धारा में सूक्ष्म सभाओं को संबोधित कर क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क किया। इसके बाद अपराह्न 3:00 बजे कुल्हान में अस्थाई चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र मेरे से पूर्व 10 साल तक विधायक रहे जनप्रतिनिधि की उपेक्षा का शिकार होता आया था, विगत कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल और खासतौर से संपर्क मार्गों का जो विकास हुआ है उससे क्षेत्र की जनता आशान्वित है। इसी का परिणाम है कि भयंकर बारिश और ठंड के बावजूद, चुनावी सभाओं में उमड़ कर आ रही है। मैं अपने कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद अदा करता हूं कि इस विपरीत मौसम में भी, उनका जनता से सीधा संवाद बना हुआ है। कार्यक्रमों में हो रही जनभागेदारी से स्पष्ट है कि क्षेत्र की जनता भाजपा के पक्ष में पूरी शिद्दत से खड़ी है।
इस दौरान अमित पयाल, सुरेश पयाल, सुंदर सिंह पयाल, बालम सिंह, विजयराम नौटियाल, रमेश नौटियाल, रामचंद्र नौटियाल, वीर सिंह चौहान, नारायण सिंह राणा, अनुज कौशल, समीर पुंडीर तथा प्रमोद आदि उपस्थित रहे।