देहरादून । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ पर तीखा प्रहार करते हूए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार 10 साल रही, इसलिये पहले वह अपनी 10 साल की सरकार के 5 ऐसी योजनाओं बता देँ जिससे आमजन को लाभ मिला हो । कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को भरमाने के बजाय राज्य के 21 साल के इतिहास पर नजर डॉलगे तो उनको कॉंग्रेस का कोई योगदान नही मिलेगा, उसके बाद शायद वह फिर कभी कोई भी सवाल नही पूछ पाएंगे। कैंथोला ने कहा कि गौरव बल्लभ पहले जबाब देना चाहिये कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 2004 में जो विशेष औधोगिक आर्थिक राज्य का दर्जा दिया था,तो उसको कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 2009 में उत्तराखंड से क्यों छीन लिया था। क्यों उत्तराखंड के युवाओं को उनके हक से यूपीए की सरकार ने महरूम रखा । कैंथोला ने चुटकी लेते हूए कहा कि गौरवभलभ पहले अपनी पार्टी के उत्तराखंड के लिए किए गये कामों की जानकारी लेनी चाहिये, फिर भाजपा से सवाल करें।
विपिन केन्थूरा