जोहड़ीगाँव में काँग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों लोग, बोले-गणेश जोशी की जीत निश्चित
देहरादून 30 जनवरी, देहरादून के जोहड़ीगांव में मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका बेटा, आपका भाई मसूरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी है और मुझे विश्वास है कि आपका आर्शीवाद हमेशा की भांति इस बार भी मुझे मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 14 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अधिक से अधिक हो, यह प्रथम कार्य रहना चाहिए।
इस अवसर पर कांग्रेस की सदस्यता छोड़ कैप्टन विजय सिंह, दिव्या सिंह, नीरज सोऊ, मंजू वर्मा, मनीष शर्मा सन्नी पंवार, विशाल, राकेश थापा, सोनू थापा, प्रदीप वर्मा, राकेश थापा, सागर गुरूंग, यशोदा चौहान, सावित्री सिंह, गीता देवी, मनीष कुमार, राहुल बोथियल, सचिन कुमार, अंकित छेत्री, सोनिया थापा, अंकित गुरूंग, सर्मिली, चिया, ममता, राकेश तिवारी, डा० चन्द्र प्रकाश तिवारी, देविंन्द्र सिंह पंवार, अतुल गुरुंग, अरुण खड़का, हेम चन्द्र, गौरव राणा, मयंक, विशाल थापा, मनोज चंद, संजय, सुजीत मनवाल, देवेन्द्र सिंह आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूनम नौटियाल, एडवोकेट ईशांत क्षेत्री, अनीता शास्त्री, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, विष्णु गुप्ता, सुधीर घिमरे, अंकिता, लीलाधर शर्मा, ममता गुरुंग, कर्नल भूपेन्द्र क्षेत्री, पीबी थापा, रतन लाल गुप्ता, अतुल गुरुंग, नीरज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।