उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती” पराक्रम दिवस”के रूप में मनाई

देहारादून,उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय मुख्य परिसर हर्रा वाला द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती” पराक्रम दिवस”के रूप में मनाई गई l इस अवसर पर एक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रोफेसर राधाबल्लभ सती परिसर निदेशक,मुख्य परिसर द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रोफ़ेसर सती ने कहा की स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, प्रबल राष्ट्रवादी, त्याग, तपस्या, बलिदान एवं पुरुषार्थ की प्रतिमूर्ति, हमारे परम आदरणीय नेताजी सुभाष चंद्र बॉस हैं उनके व्यक्तित्व और चरित्र को आज अपनाने की आवश्यकता हैlउनके राष्ट्रवाद एवं दर्शन का अनुसरण कर अपने राष्ट्र की तरक्की में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। आज के इस कार्यक्रम में चरक फार्मा के सहयोग से बीएमडी जांच आयोजित की गईl जिसमें 100 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए lमरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा उनको निशुल्क औषधियां भी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सक गण डॉ आलोक श्रीवास्तव ,डॉ नवीन चंद्र जोशी,डॉक्टर नंदकिशोर दाधीच, डॉ जया सकलानी, डॉ सुनील पांडे , डॉ अंजना, डॉ नीलम , डॉ वर्षा , डॉ अर्चना, डॉ रूप श्री, डॉ बत्सला ,डॉदीपचंद पांडे, मुख्य परिसर आयुर्वेद संकाय के वरिष्ठ शिक्षक गण, चरक फार्मा के रीजनल सेल्स मैनेजर श्री अंबुज ,मैनेजर हिमांशु शर्मा, चिकित्सालय के फार्मासिस्ट स्टाफ एवं नर्सिंग स्टाफ, कार्यालय स्टाफ, मेडिकल इंटर्न विद्यार्थी, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में इस शिविर में सहयोग करने वाले सभी लोगों का परिसर निदेशक डॉक्टर सती ने आभार व्यक्त किया। एवं मिष्ठान वितरित किया गया l