साइबर ठगों ने शादी कार्ड को बनाया ठगी का हथियार, सतर्क रहें
Awareness
शादियों के माहौल में साइबर ठगों ने शादी कार्ड को ठगी का जरिया बना लिया है।
ठगों की ओर से WhatsApp मैसेज के जरिए शादी कार्ड की फाइल भेजी जा रही है, जिसे डाउनलोड करने पर डिवाइस में अनधिकृत ऐप सक्रिय हो जाता है और सारे डेटा को ठगों तक पहुंचा देता है जिसके माध्यम से ठग ठगी को अंजाम देते हैं।
ठगी से बचना है तो किसी भी अज्ञात नंबर से आए अटैचमेंट को डाउनलोड न करें।
ऐसे मामले की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर दें।
शादियों के मौसम में साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है। अब वे शादी कार्ड के नाम पर WhatsApp मैसेज भेज रहे हैं, जिसमें एक लिंक या अटैचमेंट होता है। जैसे ही इसे डाउनलोड किया जाता है, यह आपके डिवाइस में एक अनधिकृत ऐप इंस्टॉल कर देता है, जो आपका व्यक्तिगत डेटा ठगों तक पहुंचा देता है। इस डेटा का गलत इस्तेमाल कर ठग ठगी को अंजाम देते हैं।
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए किसी भी अज्ञात नंबर से भेजे गए अटैचमेंट को डाउनलोड न करें। यदि इस तरह की स्थिति का सामना हो, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।