14 नवम्बर से शुरु होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियां शुरु,कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने ली अधिकारियों एवं व्यापार मंडल के साथ बैठक
प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर का पौराणिक ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी आगामी 14 नवम्बर से श्रीनगर के प्रसिद्ध कमलेश्वर महादेव मंदिर से शुरु होगा। जिसकी तैयारियों को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने नगर निगम के अधिकारियों,व्यापारियों एवं कमलेश्वर महादेव एवं नागेश्वर मंदिर के मंहत के साथ बैठक ली। जिसमें निर्णय लिया गया कि बैकुंठ चतुर्दशी मेले को भव्य बनाने के लिए कार्य होगा। स्थानीय कलाकारों के साथ ही स्थानीय छात्र-छात्राओं की मेले में अहम भूमिका बनाई जायेगी।
बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि नगर निगम श्रीनगर में बैकुंठ मेले की तैयारियों एवं विभिन्न कार्यक्रमों के संदर्भ में सुझाव पेटी लगाई जायेगी। जिसमें आगामी 20 अक्तूबर तक जनता के सुझाव मांगे जायेगे। जनता के सुझावों को पढ़ने के बाद जो सुझाव सबसे अच्छे रहेगे उन्हें के अनुसार मेले के दिन तय किये जायेगे साथ ही मेले में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जायेगी। डॉ.रावत ने कहा कि भगवान कमलेश्वर मंदिर से शुरु होने वाले मेले को लेकर कमलेश्वर मंदिर की सजा-सज्जा से लेकर लाइटिंग की व्यवस्था पूरी की जायेगी। जबकि खडा दिया के समय अलकनंदा नदी में स्नान के लिए जाने वाले महिलाओं के लिए स्नान घाट ठीक करने के निर्देश नगर निगम को दिये गये। कहा कि पूरा मेला धार्मिक स्वरूप में रहेगा। इस मौके पर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल ने मेले के दिन तय होने के बाद बढ़ाये ना जाने का सुझाव रखा। जबकि श्रीकोट व्यापार सभा अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने श्रीकोट तक बाजार को सजाने की बात रखी। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने धारी देवी मंदिर तक सजाने की बात कही। इस मौके पर मंहत कमलेश्वर मंदिर आशुतोश पुरी महाराज,नागेश्वर मंदिर के मंहत नितिन पुरी ने मेले की भव्यता को लेकर अपने सुझाव दिये तथा मेले को भव्य रूवरूप दिये जाने हेतु तैयारियां शुरु करने पर कैबिनेट मंत्री का आभार जताया। कहा कि सिद्धपीठ धारी देवी तक कलश यात्रा या अन्य आयोजन किये जाने का भी सुझाव दिया गया। इस मौके पर एसडीएम नुपूर वर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री के निर्देशों पर सुझाव पेटी लगा दी गई है। सुझावों को 20 अक्तूबर तक जनता दे सकती है। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धीरवाण सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी,डॉ.विनीत पोस्ती,डॉ.सुधीर जोशी,पंकज सती,बी.एन.अणथ्वाल आदि मौजूद थे।