हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बागवानी विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
प्रदीप कुमार श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग के द्वारा हिमालय में बागवानी विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। 17 अक्टूबर 2024 से स्वामी मनमथन ऑडिटोरियम चौरास कैंपस में इस संगोष्ठी के सहयोगी भारतीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास सोसायटी,उत्तराखंड बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार उत्तराखंड भी होगें। 17,18 और 19 अक्टूबर 2024 को आयोजित इस संगोष्ठी में हिमालयी क्षेत्र में बागवानी के विकास और चुनौतियों पर देश के विभिन्न बागवानी संस्थानों से आये विद्वान चर्चा करेगें। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगोष्ठी का उद्घाटन एचएमयू हिसार हरियाणा के कुलपति प्रो.एस.के.मल्होत्रा तथा एसकेयूएएसटी जम्मू के पूर्व कुलपति प्रो जे.पी.शर्मा बतौर मुख्य अतिथि करेगें। बागवानी के विभिन्न पहलुओं पर तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य हिमालयी क्षेत्र में बागवानी के विकास के लिए नई रणनीतियां तैयार करना है।