एनसीईआरटी द्वारा डॉ.अतुल व पूनम का प्रोजेक्ट चयनित
प्रदीप कुमार श्रीनगर गढ़वाल। पाबो विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरखाल के शिक्षक डा.अतुल बमराड़ा व राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरीखेत की शिक्षिका पूनम बमराडा के प्रोजेक्ट का चयन भारत सरकार की स्वायत्त संस्था एनसीईआरटी द्वारा शिक्षा में नवाचारी पद्धतियों योजना के अंतर्गत किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत देशभर से 23 प्रोजेक्ट्स का चयन राष्ट्रीय जूरी द्वारा किया गया है जिसमें उत्तराखंड से सिर्फ डा.अतुल व पूनम के प्रॉजेक्ट का ही चयन हुआ है। जबकि तमिलनाडु से 5,पुडुचेरी व तेलंगाना से 4-4,असम व ओडिशा से 2-2,तथा केरल,पश्चिम बंगाल,पंजाब,उत्तर प्रदेश व राजस्थान से 1-1 प्रॉजेक्ट का चयन हुआ है। विगत जुलाई माह में उनके द्वारा इस प्रॉजेक्ट वह इंटरएक्टिव कंटेंट के अनुप्रयोगों के माध्यम से शिक्षण को प्रभावी बनाने की पाठ्योजनाओं पर कार्य करेंगे। उनके कार्यों का मूल्यांकन समय समय पर एनसीईआरटी एवम शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि पर निदेशक अकादमिक शोध बंदना गर्ब्याल,पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी एवं संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा डा.आनंद भारद्वाज,गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल नौटियाल एवं आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर अवनीश भट्ट ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।