मजदूरों के सत्यापन में लापरवाही, प्रबंधक पर चालानी कार्यवाही

चमोली-मजदूरों के सत्यापन में लापरवाही, प्रबंधक पर चालानी कार्यवाही,प्रचलित सत्यापन अभियान के तहत थाना गोपेश्वर ने दिनांक 08/09/2024 को केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कार्यरत 15 मजदूरों के सत्यापन न किए जाने पर प्रबंधक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है।
प्रबंधक संतोष सिंह पुत्र चन्द्र सिंह, निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश (वर्तमान निवास वृद्धा आश्रम बाईपास रोड, गोपेश्वर) ने अपने यहां काम कर रहे 15 मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया था। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए थाना गोपेश्वर की टीम ने पुलिस अधिनियम की धारा 51(1)/83 के तहत उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की।
यह कार्यवाही क्षेत्र में चल रहे सत्यापन अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपराधों को रोकने और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस द्वारा लगातार ऐसे अभियानों का आयोजन किया जा रहा है ताकि सभी प्रतिष्ठानों में काम कर रहे मजदूरों का सत्यापन सुनिश्चित किया जा सके।