प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल।उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुमारी अलका/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति की अध्यक्षता में आज दिनांक 28 अगस्त 2024 को स्थान सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी),श्रीनगर,जिला पौड़ी गढ़वाल के विश्राम कक्ष में प्री-लोक अदालत हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में सहायक अभियोजन अधिकारी कुमारी अपर्णा अवस्थी व श्रीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी,अनूप श्री पांथरी संरक्षक भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बैंकों के कर्मचारी आशीष पोखरियाल पी.एन.बी.बैंक श्रीनगर,मोहित वासड़े पी.एन.बी. बैंक श्रीनगर,सुनील कुमार आर्य उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक श्रीनगर,राजीव चंद्र अल्मोड़ा अर्बन बैंक श्रीनगर व शेखर सिंह एवं विजय सैलानी कोतवाली श्रीनगर तथा पी.एल.वी.सदस्य पूनम हटवाल आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुमारी अलका द्वारा बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक-से-अधिक वादों के निस्तारण हेतु एवं बैंक कर्मचारियों से प्री-लिटिगेशन वाद के निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया।