पौड़ी पुलिस द्वारा कण्डोलिया मैदान में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव।

प्रदीप कुमार
पौड़ी श्रीनगर गढ़वाल।दिनांक 26.अगस्त.2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पौड़ी पुलिस द्वारा कण्डोलिया मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का शुभारम्भ विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी,विधायक पौड़ी राजकुमार पौरी,जिलाधिकारी पौड़ी डा.आशीष चौहान,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह व डीएफओ पौड़ी स्वप्निल अनिरुद्ध द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। इसके पश्चात पुलिस परिजनों,विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम,रंगारंग एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस शुभ अवसर पर उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक मनोज सागर व उनकी टीम द्वारा गढ़वाली,कुमांऊनी व जौनसारी लोक गीतो व लोकनृत्यों की भव्य प्रस्तुति दी गयी जिससे दर्शकगण झूमने पर मजबूर हो गये। कार्यक्रम के दौरान सिद्धि विनायक डान्स ग्रुप कोटद्वार द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव की नृत्य द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गयी यमराज की पेशी’नाटक में किए गए जीवंत अभिनय ने दर्शकों का मन मोह लिया और दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित मुख्य अतिथिगणों,पत्रकार बन्धुओं,कलाकारों तथा उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया व जनपदवासियों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी गयी।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सभी थानों द्वारा मनमोहक झांकियाँ प्रस्तुत की गयी जो आकर्षण का मुख्य केन्द्र बनी इसके अलावा स्वंय सहायता समूहों के अलग-अलग स्टॉल भी लगाये गये थे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस परिवार का नाम रोशन करने वाले बच्चों विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों और अच्छी झांकियों को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुष्कृत किया गया।

जन्माष्टमी कार्यक्रम के इस अवसर यशपाल बेनाम नि.वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष,प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्था के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मेहरचंद,जिलाध्यक्ष सुषमा रावत,जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार,अनूप काला अपर पुलिस अधीक्षक संचार,अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी पौड़ी आदि मौजूद रहे।