हरिद्वार-पुलिस लाइन हरिद्वार के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित तीज महोत्सव में उत्तराखण्ड की प्रथम महिला गुरमीत कौर बतौर मुख्य अतिथि व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की धर्मपत्नी एवं एसपी जीआरपी सरिता डोबाल द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। तत्पश्चात गुरमीत कौर व गीता धामी द्वारा दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की अग्रणी भूमिका के बारे में बताया तथा कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही पुलिस परिवार की महिलाओं की सराहना की।
उन्होंने कहा की हमें अपने पारंपरिक त्योहारों और संस्कृति का सम्मान करते हुए ऐसे पर्व पूरी उत्साह से मनाने चाहिए, ताकि हम अपनी आनी वाली पीढि़यों में संस्कार पैदा कर सकें।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान हरिद्वार पुलिस की महिला कर्मचारियों व आवासीय परिसर में निवासरत महिलाओं द्वारा बेहद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। हर्षोल्लास के माहौल में अलग अलग क्षेत्रीय भाषाओं के प्रसिद्ध गानों पर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गये शानदार नृत्य देख दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो गये।
उत्साह के माहौल में आयोजित तीज क्वीन प्रतियोगिता में पुलिस लाइन परिवार से श्रीमती ज्योत्सना प्रथम, श्रीमती राधा द्वितीय एवं महिला आरक्षी भारती रावत तृतीय स्थान पर रहीं एवम वही मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम कु0 काजल द्वितीय स्थान कु0 जिया व तृतीय कु0 अंशिका रही जिन्हें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।