स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले दिनभर के कार्यक्रमों को लेकर नगर निगम में अधिकारियों एवं गणमान्यजनों ने की बैठक

रुड़की।नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार तथा सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस-2024 के कार्यक्रम निर्धारित करने हेतु नगर निगम सभागृह में नगर के गणमान्यजनों के साथ बैठक की गई,जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु विचार विमर्श किया गया।स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रातः प्रभात फेरी,नगर निगम कार्यालय पर ध्वजारोहण तथा बीटीगंज (सुभाषगंज) में सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम सुनिश्चित करने के साथ ही स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम,नेहरू स्टेडियम में रास्साकसी एवं दंगल का कार्यक्रम,लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट पर दीपदान सहित आदि अन्य कार्यक्रमों को भव्य एवं दिव्य रुप से आयोजित करने के लिए विचार विमर्श किया गया।बैठक में नगर निगम कार्यालय अधीक्षक अब्दुल कयूम,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी,भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधू,पूर्व पालिकाध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक,भाजपा मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,भीम सिंह,पार्षद अनूप राणा,अमित प्रजापति,वीरेंद्र गुप्ता, चंद्रा चारु,जेपी शर्मा,मंजू भारती,समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,कांग्रेस नेता हाजी मोहम्मद सलीम खान,समाजसेविका पूजा नंदा,मास्टर रामस्वरूप,सुभाष सरीन,हरपाल सिंह आर्य,सावित्री मंगला,कलीम खान,सिकंदर हयात गड़बड़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।