राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन–2024 से समापन सत्र में प्रतिभाग किया

नई दिल्ली -राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी की अध्यक्षता में दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन–2024 से समापन सत्र में प्रतिभाग किया।
सम्मेलन के समापन सत्र में माननीय उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह  की गरिमामयी उपस्थिति में देश के सभी राज्यों के राज्यपालों एवं उप राज्यपालों ने प्रतिभाग किया।
राजयपाल दो दिवसीय इस सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण विषयों जैसे तीन आपराधिक कानूनों का कार्यान्वयन, केंद्र और राज्य के बीच प्रभावी सेतु के रूप में कार्य करना, सीमावर्ती क्षेत्रों एवं आकांक्षी जिलों में प्रवास करना एवं लोकतंत्र के सुचारू तरीके से चलने में समन्वय स्थापित करने हेतु राज्यपालों की महत्वपूर्ण भूमिका पर हुई चर्चा में सम्मिलित हुए।