हरिद्वार- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में विभिन्न प्रदेशों से आये शिवभक्त कावड़ियों के चरण धोने के साथ माल्यार्पण, शॉल तथा गंगाजली भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखण्ड आए कावड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाकर सरकार इस यात्रा में कावड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है। इस पवित्र स्थल पर मां गंगा एवं भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि कावड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है। पुष्प वर्षा से कांवडियों का स्वागत करना देवभूमि की अतिथि देवो भवः की परंपरा है।
उन्होंने शिवभक्तों से अपील की कि हम सभी व्यवस्था के साथ जुड़कर यात्रा का न केवल आनंद लें, बल्कि श्रद्धा-विश्वास के साथ आत्मानुशासन का परिचय देते हुए पावन श्रावण मास के कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में योगदान दें। उन्होंने कांवड यात्रा में शामिल सभी भक्तों को सुगम, सुरक्षित यात्रा की मंगलमय शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री ने कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन, संत महात्माओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कावड़ यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप, शौचालय, पार्किंग, टीन शेड, विश्राम स्थल की पर्याप्त व्यवस्था की है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष व्यवस्थाओं को और अधिक सुधारा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनके नेतृत्व में भव्य एवं दिव्य केदारनाथ का निर्माण हुआ है। बदरीनाथ में भी मास्टर प्लान पर कार्य तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा इससे आने वाले समय में कांवड़ यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर विधायक श्री मदन कौशिक, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संदीप गोयल, श्री आदेश चौहान, जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी श्री प्रमेंद्र सिंह डोबाल आदि शामिल रहे।