प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में 14 से 19 जुलाई 2024 तक छः दिवसीय फैकल्टी मेंटर विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के प्राचार्य प्रो.डी.एस.नेगी के मार्गदर्शन में बनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ.प्रकाश फोंदणी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करना एवं महाविद्यालयों में उद्यमिता के लिए अनुकूल वातावरण बनाने हेतु संकाय सदस्यों को प्रशिक्षित करना है। उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से पहले चरण में 32 फैकल्टी सदस्यों को इस प्रशिक्षण के लिए चुना गया। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीयूवाई पोर्टल पर चर्चा,साइकोमेट्रिक टेस्ट,और स्टार्टअप अवसरों की पहचान जैसे उद्यमिता के विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों ने चर्चा की। डॉ.प्रकाश फोंदणी ने बताया कि इस प्रशिक्षणशाला का मुख्य उद्देश्य रोजगार के घटते अवसरों में किस तरह हम कौशल विकास एवं स्टार्टअप के माध्यम से न केवल स्वयं को रोजगार उपलब्ध कराये बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ने का प्रयास करना है। उद्यम,उद्यमी और उद्यमिता के मार्ग में आने वाली विभिन्न समस्यायों के समाधान हेतु क्या महत्वपूर्ण विकल्प हो सकता है यह इस प्रशिक्षण में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने यह भी कहा कि प्राचार्य की दूर दृष्टि सोच एवं अथक प्रयास से हमारा महाविद्यालय उद्यमिता का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए भी चयनित हुआ है जिसमे आयोजित होने वाले स्वरोजगारपरक बूट कैंप एवं ईडीपी कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय युवा उद्यमियों को भी जोड़ा जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि छोटे-छोटे बिजनेस आईडिया के माध्यम से किस तरह एक बड़ा ब्रांड तैयार किया जा सकता है जो कि ग्लोबल लेबल पर लोगो की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके और स्वरोजगार के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता हैं। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के महानिदेशक प्रोफेसर सुनील शुक्ल,परियोजना निदेशक प्रो.अमित दुवेदी,प्रो.दीपक पाण्डेय,राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी के प्राचार्य,प्रो.डी.एस.नेगी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डॉ.फोंदणी को उनके चयन एवं प्रशिक्षण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।