उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल के निर्देशानुसार आज जिला न्यायालय परिसर रुद्रप्रयाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में वन विभाग रुद्रप्रयाग से समन्वय स्थापित कर जिला न्यायालय परिसर रुद्रप्रयाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला जज/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग,एस.एम.डी.दानिश के नेतृत्व में न्यायिक अधिकारीगण,कर्मचारीगण एवं वन विभाग के कर्मचारीगणों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। जिसमें वन विभाग से उपलब्ध कराये गये विभिन्न वृक्षों जैसे-आंवला,बांस,जामुन,बेहड़ा आदि वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान उक्त कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,रुद्रप्रयाग अशोक कुमार,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिरकरण,रुद्रप्रयाग रवि रंजन,न्यायिक मजिस्ट्रेट,रुद्रप्रयाग पारूल थपलियाल,अध्यक्ष बार संघ रुद्रप्रयाग प्रदीप जगवाण,समस्त अधिवक्ता गण एवं समस्त न्यायिक कर्मचारी गण उपस्थित थे।