क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार जखोली में हुआ तहसील दिवस का आयोजन

प्रदीप कुमार

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। मंगलवार को क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में तहसील सभागार जखोली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों ने 30 शिकायतें दर्ज करवाई, जिसमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है। मंगलवार को जखोली तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों से जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं किया गया है उन्हें तय समय पर निस्तारण कर सम्बन्धित फरियादियों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। तहसील दिवस के अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा सड़क,पेयजल,सिंचाई,शिक्षा,बंदरों एवं जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा आदि के संबंध में 30 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 15 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। तहसील दिवस में बीरेंद्र भट्ट ने राजकीय महाविद्यालय जखोली को कमलेक इन्द्रनगर मोटर मार्ग से जोड़ने,दिल्ली घनसाली जखोली रोडवेज बस सेवा शुरू करने,जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। बजीरा निवासी मुंशी लाल ने अपने पुत्र अनुराज के सर्प दंश से हुई मौत पर उचित मुआवजा देने की मांग की है। हयात सिंह राणा ने लस्तर सिंचाई नहर पर बजीरा तक पानी पहुंचाने,बंद पड़ी साधन सहकारी समिति जखोली को खोलने की मांग की है। गुलाब सिंह राणा ने पशुसेवा केंद्र पालाकुराली की खाली भवन पर जूनियर हाईस्कूल संचालित करने,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालाकुराली भवन की क्षतिग्रस्त दीवार निर्माण की मांग की है। महावीर राणा ने बजीरा के रेई तौक में जलाशय निर्माण की मांग की है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भगतसिंह फोनिया,प्रधान संघ पूर्व अध्यक्ष महावीर पंवार,विजेंद्र मेवाड़ सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व फरियादी मौजूद थे।