अंतिम पंक्ति पर बैठे हुए मतदाता को भी होगा गढ़वाल लोकसभा का मतदाता होने पर गर्व–अनिल बलूनी

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी सांसद पद की शपथ ग्रहण के बाद आजकल गढ़वाल क्षेत्र के भ्रमण पर हैं। जिसमें बीते रविवार को रामनगर में उन्होंने चुनाव से पहले जनता को किए हुए वादों को खुद बताते हुए कहा कि चुनाव जिताने का काम जिस जनता ने किया है उस जनता से चुनाव से पहले किए हुए वायदों को पूरा करने का काम अब हमारा है। अनिल बलूनी ने कहा गढ़वाल लोकसभा में ऐसे विकास कार्य किये जायेंगे जिससे गढ़वाल लोकसभा आने वाले समय में देश की अग्रणी लोकसभा में गिनी जायेगी सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि देवप्रयाग में होने वाली आरती को और अधिक दिव्य और भव्य बनाया जाएगा साथ ही देवप्रयाग में स्थित रघुनाथ मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्वालुओं हेतु लिफ्ट योजना बनायी जायेगी उन्होने कहा पूरे देश से बद्रीनाथ- केदारनाथ की यात्रा पर श्रद्धालु आते हैं इस यात्रा को और अधिक भव्य बनाये जाने की योजना बनायी जा रही है जिससे उत्तराखंड देवभूमि का मान सम्मान तो बढ़ेगा ही साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने से क्षेत्र के लोगों के रोजगार मे भी वृद्धि हागी। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों से अंतिम पंक्ति में बैठे हुए मतदाता को भी गढ़वाल लोकसभा का मतदाता होने पर गर्व महसूस होगा।