प्रदीप कुमार
जखोली श्रीनगर गढ़वाल। 25 वीं बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा का स्वामी रामतीर्थ की तपस्थली विशोन पर्वत पर स्नान करने व भक्तों को आशीर्वाद देने के साथ ही समापन हो गया है। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। 31 दिवसीय 25वीं बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली रथयात्रा का उत्तराखंड के 13 जनपद के विभिन्न देवालयों व तीर्थ स्थलों की 31 दिवसीय रथयात्रा अपने मूल स्थान टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक की ग्यारह गांव हिंदाव पट्टी के नीला छाड़ स्थित विशोन पर्वत पर गंगा दशहरा पर्व पर डोली ने स्नान के बाद सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं को अपना आर्शीवाद दिया व यात्रा का विधि विधान से समापन किया गया। इस अवसर पर रथयात्रा संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने डोली रथयात्रा में सभी देव यात्रियों, भक्तों व श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न जिलों व स्थानों पर सहयोग देने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस वर्ष डोली रथयात्रा की रजत जयंती वर्ष होने के उपलक्ष्य में प्रतिमाह विभिन्न स्थानों पर रक्तदान, स्वच्छता अभियान,शैक्षिक गोष्ठी आयोजित कर रजत जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इस वर्ष 16 मई से बिशोन पर्वत से शुरु हुई यह डोली यात्रा पूरे उत्तराखंड के 13 जनपदों के हजारों देवालयों का भ्रमण कर हजार धाम चिन्हित कर देश व प्रदेश में सुख,शान्ति और सम्वृद्वि की कामना करती है। उन्होंने सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बचन सिंह रावत,जसपुर से मुकेश पधान,अवनीर पधान,विजय जोशी,सचिन,हल्द्वानी से किरन डालाकोटी,समिति के अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला,कैलाशपति मैठाणी,मनोज राणा,रोशनी देवी, उदयराम चमोली,कुंवर सिंह राणा,परमवीर पंवार,भगवान सिंह राणा,अरविंद राणा,चंदर सिंह रावत,केदार सिंह,कनक सिंह,गौरव,धनी लाल,श्याम लाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।