चमोली- आश्रम में हुई चोरी का बद्रीनाथ पुलिस ने 03 घण्टे में किया खुलासा, शत-प्रतिशत माल की बरामदगी के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार, दिनांक 13.06.24 को टी0 सत्यानारायण पुत्र श्री राघवलू लायरपेटा, साईरेसेनसी उगोंल पराकासूम आन्ध्रप्रदेश हाल निवासी मैनेजर योग क्रिया आश्रम बद्रीनाथ धाम द्वारा कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर आकर तहरीर दी गयी की उनके बक्से में 45000/-रु0 की नकदी रखी थी जो कि चोरी हो गयी है। जिसका शक उन्हें उनके आश्रम में रंगाई पुताई का कार्य करने वाले 02 युवकों पर है जो कि घटना के बाद से फरार है। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मु0अ0सं0-02/24, धारा-380 भादवि बनाम सनफराज आदि पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाध्यक्ष बद्रीनाथ उ0नि0 नवनीत भण्डारी के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी, थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व सर्विलांस सेल की सहायता से अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 03 घंटे के भीतर दोनों अभियुक्तो को बस स्टेशन बद्रीनाथ से चोरी किये गये 45000/- रु0 की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को आज दिनांक 14.06.24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।
नाम पता अभियुक्तगण-
1. सनफराज आलम पुत्र शाहिरद्ददीन निवासी ग्राम किशनपुर पोस्ट0 निशंधरा जिला बहादुरपुर थाना किशनगंज बिहार, उम्र 22 वर्ष।
2. हसन रैजा पुत्र मो0 अफसर आलम निवासी ग्राम विशनपुर पोस्ट0 विशनपुर जिला किशनगंज थाना कोचाधानम बिहार, उम्र 19 वर्ष।
बरामद माल का विवरण- 45000/- रु0 नकदी।
पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष उ0नि0 नवनीत भण्डारी
2. अ0उ0नि0 विजय जखमोला
3. आरक्षी श्रीकांत मलिक
4. आरक्षी नरेश
5. आरक्षी राजेन्द्र रावत (सर्विलांस सेल)
6. रि0आ0 रोहित