राजकीय कार्य में बाधा डालने व सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 02 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चमोली-राजकीय कार्य में बाधा डालने व सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 02 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। दिनांक 13/06/2024 को चौकी गौचर पर सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति शराब के नशे में गौचर मुख्य बाजार में आने जाने-वाले लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज कर हंगामा कर रहे है। सूचना पर चौकी गौचर से शांति व्यवस्था बनाने हेतु घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस कर्मियों द्वारा जब दोनों व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया गया तो अत्यधिक नशे में होने के कारण दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ भी गाली-गलौज, जान मारने की धमकी देकर मारपीट कर पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड दी, जिसके पश्चात पुलिस द्वारा दोनों को घटनास्थल से काबू कर कोतवाली लाया गया। मेडिकल परीक्षण के उपरान्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर शान्ति भंग करने पर मु0अ0सं0-25/2024, धारा-186/332/353/504/506 भदावि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है।
नाम पता अभियुक्तगण-
1.अवनीश चौधरी पुत्र स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह निवासी पनाई गौचर थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली उम्र 32 वर्ष।
2.शुभम मिंगवाल पुत्र स्वर्गीय श्री सुशील सिंह मिंगवाल निवासी पलसारी आम गौचर थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली उम्र 20 वर्ष।