वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले हो जाये सावधान !

चमोली-वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले हो जाये सावधान।
स्कॉर्पियो के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाना मालिक को पड़ा भारी, चमोली पुलिस चालानी कार्यवाही कर उतारी खुमारी।
चारधाम यात्रा के दौरान जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए चमोली पुलिस, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध लगातार सख्त रूख अपने हुए है। इसी क्रम में दिनांक 22.05.24 को चैकिंग के दौरान वाहन संख्या OR-02-BL-7205 (स्कॉर्पियो) के शीशों पर काली फिल्म लगी पायी गयी। चौकी प्रभारी नन्दप्रयाग उ0नि0 पूनम खत्री द्वारा वाहन के शीशों से काली फिल्म उतरवाकर वाहन स्वामी उड़ीसा निवासी बेनुधर नायक पर एमवी0एक्ट की धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
जनपद में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा 72 व्यक्तियों के विरूद्ध एम0वी0एक्ट में चालानी कार्यवाही कर 38000/-रूपए का संयोजन शुल्क वसूला गया।
चमोली पुलिस का उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।