बैकुण्ठ धाम में खोया सामान लौटाकर श्रद्धालुओं के चेहेरे पर मुस्कान बिखेरती चमोली पुलिस

चमोली-बैकुण्ठ धाम में खोया सामान लौटाकर श्रद्धालुओं के चेहेरे पर मुस्कान बिखेरती चमोली पुलिस,
 आंध्र प्रदेश से श्री बद्रीनाथ धाम पहुंची महिला श्रद्धालु भवानी जी का पर्स दर्शन के दौरान कहीं गिर गया था। जिसे उनके द्वारा काफी ढूंढा गया लेकिन पर्स नहीं मिला। जिससे बाद उनके द्वारा हे0का0 कन्हैया सिंह से सहायता मांगी गयी। पुलिसकर्मी द्वारा अपने स्तर से पर्स की ढ़ँढूखोज की गयी जिसे सकुशल बरामद कर महिला श्रद्धालु के सुपुर्द किया।
 श्रीमती राजेश्वरी देवी बद्रीनाथ धाम में अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी जिसके बाद उनके द्वारा मन्दिर परिसर में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों इसकी सूचना दी गयी। पुलिस कर्मियों द्वारा उनके परिजनों को ढूँढकर सकुशल उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
 गर्भ गृह में ड्यूटी के दौरान पीआरडी सरिता राय को 02 मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला जिसके बाद उनके द्वारा फोन स्वामियों की ढूँढखोज कर मोबाइल सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
 पीआरडी जवान द्वारा ड्यूटी के दौरान मिले मोबाइल फोन के स्वामी का पता लगाकर मोबाइल को सकुशल श्रद्धालु आयुष सिंह निवासी हरि रामगंज झारखण्ड के सुपुर्द किया गया।
 उड़ीसा निवासी श्रीमती गंगोत्री देवी द्वारा अपना फोन खो जाने की सूचना मन्दिर परिसर ड्यूटी में नियुक्त हे0का0 कन्हैया सिंह को दी गयी। जिसके बाद पुलिसकर्मी द्वारा अपने स्तर से मोबाइल की ढूँढखोज की व सकुशल बरामद कर महिला श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया।