प्रदीप कुमार
बद्रीनाथ/श्रीनगर गढ़वाल। विगत दिवस 18 मई को श्री बदरीनाथ धाम में हैदराबाद से आए एक तीर्थ यात्री का पैसों से भरा बैग मंदिर मार्ग किसी दुकान में छूट गया था। उस बैग में 2.5 लाख रुपए नगद,मोबाइल फोन और अन्य जरूरी सामान था । उसी दुकान में बैठे तीर्थ पुरोहित मनोहर ध्यानी (मन्नू भाई) की नजर उस बैग पर पड़ी तो वे तुरंत उस यात्री को ढूंढने में लग गए तथा तीर्थ यात्री को ढूंढ कर उसका कीमती सामान उसे लौटा दिया। श्री बदरीश पंडा पंचायत उनका आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने ईमानदारी की नई मिशाल पेश की है साथ ही उनके निरोगी जीवन की मंगल कामना भगवान बद्रीविशाल से करती है। हम सभी लोगों को ध्यानी से प्रेरणा लेनी चाहिए।