मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा पी0जी0कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश।
गोपेश्वर- मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड डॉ0 बी0वी0आर0सी0 पुरूषोतम (IAS) द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत मतदान के बाद ईवीएम व वीवीपैट रखने के लिए पी0जी0 कॉलेज गोपेश्वर में बनाए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्टॉग रुम का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना एवं पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रांग रूम की मजबूत थ्री लेयर प्रोटेक्शन, निगरानी हेतु लगाये गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों एवं सुरक्षा गार्द की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रॉग रूम के निकटवर्ती स्थानों की सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी रखने एवं समस्त अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री विवेक प्रकाश, थानाध्यक्ष गोपेश्वर श्री कुलदीप सिंह सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
Home UTTARAKHAND NEWS मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा पी0जी0कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का...