प्रदीप कुमार
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बत्वाॅल राजकीय महाविद्यालय नानगाथ पोखरी,चमोली एवं केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर,नागनाथ वन क्षेत्र, नागनाथ वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। प्रभारी प्राचार्य,डॉ.संजीव कुमार जुयाल के नेतृत्व में महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को वनाग्नि सुरक्षा एवं खतरे के बारे में बताया गया। वन विभाग के उप वन क्षेत्राधिकारी कामिनी ने छात्रों को ग्लोबल वार्मिंग के साथ-साथ वनाग्नि से होने वाले खतरे तथा इसका पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में छात्रों को बताया। एन.एस.एस. प्रभारी डॉ.आरती रावत ने वनाग्नि सुरक्षा में हस्ताक्षर के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को वनाग्नि रोकने तथा जागरूकता के लिए छात्रों को प्रेरित किया। महाविद्यालय कार्यक्रम में मुख्य नियन्ता डॉ.नन्दकिशोर चमोला द्वारा अध्यापिकाओं एवं कर्मचारीयो द्वारा सहयोग प्रदान कियीच गया।कार्यक्रम के पश्चात् महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ.शशि चौहान,डॉ.अंजली रावत,डॉ.अंशू सिंह,डॉ.राजेश भट्ट,डॉ.आरती रावत,नवनीत सती एवं वन विभाग सुरक्षा कर्मियों के नेतृत्व में महाविद्यालय से देवस्थान,पोखरी बाजार में वनाग्नि सुरक्षा के लिए जन-जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम में एडवोकेट एवं सरपंच श्रवण सती,सेवा इन्टरनेशन से लता बत्वाॅल एंव आदि सहयोगियों ने सहयोग प्रदान किया।