वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने पुलिस लाईन में ली मासिक बैठक आगामी चार धाम यात्रा हेतु कमर कसने के दिए निर्देश,सतर्क ड्यूटी करने के साथ साथ श्रद्धालुओं से करें विनम्र व्यवहार*

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज दिनांक 3.05.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी लेकर आगामी चार धाम यात्रा हेतु कमर कसने के लिये अधीनस्थों को दिये दिशा निर्देश।
कर्मचारियों का सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में माह अप्रैल की अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में सर्वप्रथम महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।
1.थाना श्रीनगर चारधाम यात्रा क्षेत्र मुख्य पड़ाव हैं। जिस कारण यहां पर तैनात पुलिस बल की जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। जिसके दृष्टिगत महोदय द्वारा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को पर्यटकों एवं आम जनता के साथ मित्र पुलिस की तरह व्यवहार कर उनकी हर सम्भव सहायता एवं सुरक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया।
2.आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर एवं प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर/लक्ष्मणझूला को यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु अभी से यातायात प्लान तैयार कर रुट डायवर्जन एवं नये वैकल्पिक मार्ग चयनित करने, यात्रा सीजन के दौरान अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन पर वैकल्पिक पार्किग स्थल व ठहरने के लिये भी वैकल्पिक स्थान चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया।
3.क्षेत्राधिकारी श्रीनगर को चारधाम यात्रा के रूट की सड़कों की स्थिति का जायजा लेकर जहां-जहां आवश्यक कार्यवाही की जानी है के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर समय से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
4.यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु चारधाम यात्रा मार्ग में यातायात व्यवस्था ड्यूटी में नियुक्त कार्मिकों एवं जल पुलिस व आपदा राहत हेतु जिन उपकरणों की आवश्यकता है तो उनका विवरण तत्काल पुलिस कार्यालय प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
5.चारधाम यात्रा रूट में पड़ने वाले पुलिस चौकियों,चैक पोस्ट एवं बैरियर्स जो कि जीर्ण-शीर्ण एवं खराब स्थिति में है उनकी मरम्मत एवं सही करने की कार्यवाही समय से करना सुनिश्चित करेंगे।
6.चारधाम यात्रा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर एवं प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर/लक्ष्मणझूला को थाना क्षेत्रांतर्गत सघन चैकिंग करने,संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करने,जनपद में आवागमन करने वाले वाहनों/व्यक्तियों की लगातार सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
7.धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाये रखने एवं पर्यटक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु धार्मिक व पर्यटन स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी फैलाने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
8.आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये समस्त थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी से सम्बन्धित अभियोगों का सफल निस्तारण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को FIR दर्ज होने के बाद 41(A) सीआरपीसी नोटिस का शत प्रतिशत अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
9.यातायात नियमों का पालन न करने पर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों एवं वाहन स्वामियों विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही कर धारा 199 (क) का अनुपापलन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
10.आधुनिक युग में हो रहे साइबर क्राइम व आनलाइन धोखाधड़ी आदि से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर अपराधों की रोकथाम/जन-जागरूकता हेतु अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
11.वर्तमान में समाज में बढते नशे के प्रचलन को रोकने के दृष्टिगत नशे के दुष्परिणाणों से बच्चों एवं युवाओं को जागरूक करने के साथ साथ ड्रग्स का नियमित सेवन करने वालो को चिन्हित कर सूचीबद्ध कर उनके शिक्षण संस्थानों /अभिभावकों से मुलाकात कर प्रारम्भ में सुधारात्मक कार्यवाही करने तत्पश्चात कठोर वैधानिक कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया गया।
12.सीएम हेल्पलाइन-1905 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की गयी तो सीएम हेल्पलाइन-1905 पर कुल 39 शिकायते प्राप्त हुएं जिसमें से 23 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हेतु समस्त थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया।
13.मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 41,तीव्र गति से वाहन चलाने पर 40,ओवर लोडिंग करने पर 12,बिना हेलमेट 198, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 59,मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 18 चालानी कार्यवाही की गयी साथ ही 82 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अच्छा कार्य करने वाले 13 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील रावत थाना श्रीनगर,उपनिरीक्षक रियाज अहमद थाना कोटद्वार,उपनिरीक्षक विजय शैलानी थाना श्रीनगर,उपनिरीक्षक विनोद कुमार थाना श्रीनगर,उपनिरीक्षक अनिल चौहान थाना लक्ष्मणझूला,महिला उपनिरीक्षक रीना वर्मा थाना थलीसैण,महिला मुख्य आरक्षी विमला साइबर सेल,आरक्षी सुमित कुमार थाना थलीसैण,आरक्षी पंकज शर्मा थाना लक्ष्मणझूला,आरक्षी मुकेश आर्य थाना श्रीनगर,आरक्षी हरदयाल थाना श्रीनगर,आरक्षी दीपक कुमार,आरक्षी सुरेश शाह को माह फरवरी में अच्छा कार्य करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी,अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आर.के.चमोली,क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार,मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती,प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार व समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।