जैन धर्म समाज द्वारा श्रीनगर में भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर शहर में प्रभात फेरी निकालने के साथ ही सद्भावना प्रार्थना कर किया कार्यक्रम का समापन

 

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज प्राचीन शहर श्रीनगर के समस्त जैन धर्मानुयायियों द्वारा आदिनाथ दिगम्बर जैन प्राचीन मंदिर श्रीनगर देवाधिदेव जीव दया प्रतिपालक भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण के पावन पर्व पर प्रभात फेरी निकाली गई,जिसमें जैन धर्म के सभी स्त्री पुरुष और बच्चों ने स्वेच्छा पूर्वक बढ़-चढ़कर और अति उत्साहित होकर भाग लिया।
यह रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी जिसमें भगवान महावीर स्वामी की जय जयकार,जियो और जीने दो,जैन धर्म की जय,दया-धर्म की जय,आदि के विभिन्न गगन भेदी जय कारों से गूंजायमान हो उठे।
प्रभात फेरी का समापन प्रात:लगभग 7 जैन मंदिर के प्रांगण में किया गया। उसके पश्चात जैन धर्म के स्त्री-पुरुषों द्वारा आदिनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी सहित 24 तीर्थंकरों की भव्य पारंपरिक पूजा संपन्न की गई और विश्व शांति भाई-चारे और पारस्परिक प्रेम और सद्भावना प्रार्थना की गई।
भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण के पावन अवसर पर उपस्थित जैन समाज के भाइयों ने महिलाओं ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया