प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बैठक करते हुए गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में संयुक्त बयान जारी करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी,बार एसोसिएशन के संरक्षक एवं भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य अनूप श्री पांथरी ने कहा कि राज्यसभा सांसद रहते हुए अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में कई विकास कार्य किए हैं जिनमें से लैन्सडाउन डाप्लर राडार,उत्तराखंड के लिए दो ट्रेनों का संचालन,पौड़ी में अपनी राज्यसभा सांसद निधि से तारामंडल खुलवाना,कोरोना काल में पूरे उत्तराखंड में आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति करवाना,इगास पर्व को पूरे उत्तराखंड एवं देश में लोकप्रिय बनाने की मुहिम चलाई।
श्रीनगर बार एसोसिएशन कि अधिवक्ताओं का कहना है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याण नीतियों के कारण एवं पूरे देश में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों के कारण भारतीय जनता पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करेगी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे जिससे पूरे देश में विकास का नया अध्याय शुरू होगा।
बार एसोसिएशन श्रीनगर की संरक्षक अनूप श्री पांथरी,अधिवक्ता प्रदीप मैठाणी,सुबोध भट्ट,सुधीर उनियाल,आनंद सिंह बुटोला और सभी अधिवक्ताओं नेकहा कि राज्यसभा सांसद रहते हुए अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में कई विकास कार्य की चौकी ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व हैं, कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में चिकित्सा,शिक्षा एवं सहकारिता के क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं जिस कारण से भाजपा लोकसभा गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बलूनी रिकार्ड मतों से विजई होंगे एवं गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा।
बार एसोसिएशन श्रीनगर के उपरोक्त समस्त अधिवक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का भी स्वागत किया।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं में अर्जुन सिंह भंडारी,अनूप श्री पांथरी,सुबोध भट्ट,प्रदीप मैठाणी,विवेक जोशी,विकास पन्त,दीपक भंडारी,जगजीत सिंह जायडा,देवी प्रसाद खरे,आर.पी.थपलियाल,बलबीर सिंह रौतेला,ओमप्रकाश मैठाणी,सुधीर उनियाल,आनंद सिंह बुटोला आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।