नैनीताल- भारतीय किसान संघ उत्तराखंड नैनीताल जनपद के भीमताल में सदस्यता का प्रारंभ, नैनीताल हाई कोर्ट के एडवोकेट श्रीमान कुशाग्र चौधरी के प्रयासों के बाद भीमताल में सदस्यता अभियान शुरू किया गया, भीमताल के साकेत कॉलोनी निवासी अवकाश प्राप्त सूबेदार महेंद्र सिंह भंडारी और भीमताल बाईपास निवास अवकाश प्राप्त हवलदार श्रीमान गणेश नेगी फौजी के मोहल्ले में सदस्य प्रारंभ की गई और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया ,
इस मौके पर आगामी लोकसभा का चुनाव 19 अप्रैल 2024 को राष्ट्रीय हित में मतदान करने का निर्णय लिया गया ,इस मौके पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए मजबूत संगठन की आवश्यकता है ,भारतीय किसान संघ ने उत्तराखंड के हर जनपद में किसान संघ खड़ा करने का संकल्प लिया है और सभी के सहयोग से यह काम संभव होता दीख रहा है, एक-एक कदम आगे बढ़ रहे हैं चाहे बागेश्वर हो चाहे पिथौरागढ़ हो चाहे अल्मोड़ा हो चाहे चंपावत हो और नैनीताल और उधम सिंह नगर सभी में भारतीय किसान संघ का कार्य प्रारंभ हो गया, शीघ्र ग्राम समितियां का गठन करके विकासखंड और जिलों का गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी देसी गाय आधारित जैविक खेती श्री किसान की लागत कम होगी और उत्पादन बढ़ेगा किसान की आमदनी बढ़ेगी साथ ही भारतीय किसान संघ केंद्र सरकार से भी किसान सम्मान निधि बढ़ाने की बात कर रहा है. किसानों को फसल का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य घोषित करने के लिए किसान सम्मान को मजबूत करना होगा ,