श्रीनगर एनआईटी ग्राउंड में भाजपा की विजय संकल्प रैली की विशाल जनसभा को उ.प्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया संबोधित

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर के एनआईटी मैदान में विशाल जनसभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में सम्बोधित किया। मोदी का घोषणा पत्र एक विकसित भारत का संकल्प पत्र है-योगी आदित्यनाथ,गढ़वाल लोकसभा सीट के श्रीनगर गढ़वाल में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जिसमें पौड़ी लोकसभा सीट के 14 विधान सभाओ के हजारों का जन सैलाब आज योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए एनआईटी मैदान भक्तियांना में आये,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी जन्मभूमि को प्रणाम करते हुए कहा की उत्तराखंड ने हमारी भारतीय सेना में दो सीडीएस दिए हैं,योगी ने यहां की नदियों का भी वर्णन किया उन्होंने कहा की यहां से निकली गंगा जो आज पुरे देश मे फैली हुई है,घोषणा पत्र को उन्होंने मोदी का संकल्प पत्र बताया उन्होंने कहा कि जब मैं 1998 में गोरखपुर से पांच बार सांसद बना,तो उस टाईम कांग्रेस की कार्य शैली बहुत खत्म थी दिन प्रतिदिन विकास कार्य गर्त में जा रहे थे लेकिन मोदी के शासन काल में भारत आज विकसित भारत की राह पर है। अपराध माफिया यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी खत्म करेंगे,पांच सो साल पुराना राम मंदिर को भी भव्य रूप देने के लिए मोदी का विशेष सहयोग रहा उत्तराखंड से पांचों कमल को उन्होंने नरेंद्र मोदी की झोली में डालने के लिए विशेष आह्वान किया। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधानसभा के विधायक डॉ.धन सिंह रावत ने भी लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए भारी मतों से जीत दिलाने के लिए 19 अप्रैल को कमल के फूल को खिलाने के लिए सभी जनता से अपील की कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,वन मंत्री सुबोध उनियाल,लोकसभा चुनाव प्रभारी पुष्कर काला,यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट,रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी,देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी केशर सिंह नेगी,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूरी,पूर्व विधायक मुकेश कोहली,भाजपा पौड़ी जिला अध्यक्ष सुषमा रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी,बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय,जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, पूर्व राज्य मंत्री मातवर सिंह रावत,अतर सिंह असवाल, विपिन कैंथोला,सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेंद्र रावत,लोकसभा संयोजक संपत सिंह रावत,लोकसभा मिडिया प्रभारी गणेश भट आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।