मतदान कार्मिकों को निर्वाचन के दौरान Cashless Medical Treatment की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु डा. संजय जैन मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून नोडल अधिकारी नामित

देहरादून 06 अपै्रल 2024, (जि.सू.का.), जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्पादनार्थ में तैनात मतदान कार्मिकों को निर्वाचन के दौरान Cashless Medical Treatment की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु डा. संजय जैन मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून (मो.नं. 9528285031) को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
उन्होने अवगत कराया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों को आकस्मिक स्थिति में Cashless Medical Treatment की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु जनपद के समस्त राजकीय / Empanelled Hospitals/ Speciality Hospitals की मैपिंग करते हुए कैशलैस चिकित्सकीय सुविधा प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित् करवाये जाने के प्रति उत्तरदायी होगें। साथ ही ऐसे मतदान कार्मिकों जिनके पास चिकित्सा सुविधा हेतु कोई मेडिकल कार्ड न हों, उनको निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण-पत्र के आधार पर बिना किसी बिलम्ब के उक्तानुसार उपचार की सुविधा उपलब्ध कराये।

हिमालय संस्कृति कला केन्द्र निम्बूवाला देहरादून में जोनल एवं सैक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

देहरादून  06 अपै्रल 2024, (जि.सू.का.), लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराते हेतु कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज हिमालय संस्कृति कला केन्द्र निम्बूवाला देहरादून में जोनल एवं सैक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने उपस्थित कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए कोई स्थान नही है। एक त्रुटि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाती है, इसके लिए आवश्यक है जो प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिखाया जा रहा है उसका अक्षरशः अनुपालन किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने डॉक मतपत्र सुविधा स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक/स्वीप सुश्री झरना कमठान ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए निर्वाचन के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, दायित्वों रिर्पोटिंग की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर  पर अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, मास्टर ट्रेनर/निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, सहायक नोडल प्रशिक्षण  डॉ मनीष बिष्ट एवं गिरीश थपलियाल, संदीप वर्मा सहित सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी धर्मपुर शेलन्द्र नेगी, विकासनगर विनोद कुमार कार्मिक उपस्थित रहे।

खेल विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आज स्वीप के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किये जाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया
देहरादून  06 अपै्रल 2024, (जि.सू.का.),अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस  के अवसर पर खेल विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आज स्वीप के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किये जाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 साइकिलिस्टों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रैली में  विशेष प्रमुख सचिव खेल, उत्तराखण्ड शासन अमित सिन्हा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरूषोत्तम,  के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी साइकिल रैली में भाग लिया।
साइकिल रैली प्रारम्भ करने से पूर्व डॉ० बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा उपस्थित सभी साइकिलिस्टों एवं ऑफीशियल्स तथा खिलाड़ियों एवं उपस्थित प्रतिभागियों तथा अन्य जनमानस को मतदान के लिए प्रेरित किया गया और साथ ही मतदान के सम्बन्ध में सभी को शपथ दिलाई गई। शपथ के उपरान्त साइकिल रैली को निदेशक खेल, उत्तराखण्ड  जितेन्द्र कुमार सोनकर द्वारा फ्लेग ऑफ कर रवाना किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी / कार्मिक भी उपस्थित थे।