प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ.अंबेडकर उत्कृष्टता केन्द्र द्वारा “भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था” पर ऑनलाइन माध्यम से एक “साप्ताहिक व्याख्यानमाला” का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित व्याख्यानमाला में अगले एक सप्ताह तक भारतीय संविधान एवम राजव्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा परिचर्चा की जाएगी।
इस व्याख्यानमाला में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर,राजस्थान के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.दिनेश कुमार गहलोत (संविधान विशेषज्ञ) द्वारा व्याख्यान दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत के पहले सत्र में डॉ.अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर.एम.एम.सेमवाल द्वारा विषय विशेषज्ञ डॉ.दिनेश कुमार गहलोत एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। पहले व्याख्यान में डॉ.गहलोत द्वारा भारतीय संविधान निर्माण में संविधान सभा के योगदान तथा संविधान सभा के सदस्यों के बारे में अनेक रोचक एवं विस्तृत जानकारियां प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें देश भर के अनेक विश्वविद्यालयों के शिक्षक, शोध छात्र छात्राएं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी उपस्थित रहे। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के डाक्टर अंबेडकर केन्द्र के छात्रों ने कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ से अनेक प्रश्न पूछे। कार्यक्रम के अगले दिन के सत्र में संविधान की अनुसूचियों के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के शिक्षक डॉ.आशीष बहुगुणा द्वारा किया गया।
विदित हो कि डॉ.गहलोत द्वारा 14 नवंबर 2023 से 6 जनवरी 2024 तक संविधान सभा की बैठक के 75 वर्षों बाद संविधान सभा की हूबहू आनलाइन बैठक कर व्य्यानमाला का आयोजन किया जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयो के छात्रों ने हिस्सा लिया।