केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के छात्र-छात्राओं ने परिसर से राम कुंड घाट तक कि शोभायात्रा

प्रदीप कुमार

देवप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में चल रहे 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने परिसर से राम कुंड घाट तक शोभायात्रा निकाली। परिसर के व्याकरण विभाग तथा संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर के अंतर्गत निकल गई शोभा यात्रा में छात्रों ने रामकुंड घाट पहुंचकर वहां घाट की सफाई की। सफाई अभियान में एनएसएस के स्वयंसेवियों समेत सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसके पश्चात गंगा आरती कार्यक्रम के संयोजक वेद विभाग के प्राध्यापक डॉ.अमंद मिश्र के मार्गदर्शन में गंगा आरती की गई। संस्कृत संभाषण शिविर के संयोजक डॉ.सूर्यमणि भंडारी ने बताया कि 10 दिनों में छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। शिविर में संस्कृत का प्रशिक्षण डॉ.वैजयंती माला प्रदान कर रही हैं। संपूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन एवं मार्गदर्शन कर रहे परिसर निदेशक प्रो.पी.बी.सुब्रह्मण्यम ने बताया कि शिविर का उद्देश्य परिसर के छात्रों को संस्कृत में बातचीत के लिए दक्ष बनाना है। गंगा घाट की सफाई कर छात्रों में सामाजिक दायित्वों का बोध कराया जाता है।