गंगा स्वच्छता पखवाड़ा में किया गया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

प्रदीप कुमार

अगस्त्यमुनि/श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि,रूद्रप्रयाग में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबंधन नमामि गंगे देहरादून के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2024 का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.दिलीप सिंह बिष्ट द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बीते दिनों हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया की उनके द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान महाविद्यालय परिसर,स्थानीय बाजार,आसपास के जल स्रोतों,घाट एवं नदी तट पर चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम अत्यंत ही सराहनीय है। प्राचार्य ने नमामि गंगे समिति को कार्यक्रम के सफल समापन के लिए बधाई दी एवं कहा कि भविष्य में जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहने चाहिए। नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ.ममता भट्ट ने समापन कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान किए गए समस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी एवं कहा कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है और अवश्य ही छात्र ऐसे कार्यक्रमों से लाभान्वित होते हैं अतः सभी छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। महाविद्यालय में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में हरीश पंवार,शिखा नेगी तथा प्रिंसा ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था। साक्षी राणा को पोस्टर प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार दिया गया था। भाषण प्रतियोगिता में तनिष्का, बब्बन तथा यशराज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मार्कोस टीम विजेता एवं कॉमर्स बॉयज टीम उप विजेता रही थी। महिला वर्ग में एंपावर टीम विजेता तथा मंदाकिनी टीम उपविजेता रही थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ.जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ.राजेश कुमार,डॉ.तनुजा मौर्य,डॉ.कनिका बड़वाल, डॉ.मनीषा डोभाल,डॉ.सोनी आर्य,डॉ.संदीप शर्मा एवं प्राध्यापक डॉ.चंद्रकला नेगी,डॉ.शशि बाला पंवार,डॉ.दुर्गेश नौटियाल,छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी,महाविद्यालय की कर्मचारी गीता तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।