प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा के टम्टा मौहल्ले में भाजपा के गढ़वाल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में मतदान करने के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के साथ लोकसभा के जिला प्रभारी नरेंद्र टम्टा,मंडल अध्यक्ष भाजपा जितेन्द्र धीरवाण और प्रांतीय जिला व्यापार के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें डॉ.धन सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप लोगों के लिए इतनी सारी योजनायें चलायी जिनका आपको फायदा उठाना चाहिए। मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धीरवाण ने कहा कि आप लोगों को यह मिथक तोड़ना है कि अनुसूचित जाति के लोग कांग्रेस के बन्धुआ वोटर हैं।आपको जोर शोर से भाजपा के पक्ष में मतदान करना है। जिला प्रांतीय उद्योग व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि भाजपा अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य लेकर चल रही है। नरेंद्र मोदी भारी बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।गढ़वाल लोकसभा से अनिल बलूनी एकतरफा जीत हासिल करेंगे। लोकसभा प्रभारी नरेंद्र टम्टा ने मोदी द्वारा संचालित की विकास योजनाओं का जिक्र किया। डॉ.धन सिंह रावत के कार्यों से प्रभावित होकर कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें जगदीश कुमार,गोविंद लाल,विजय उर्फ टार्जन,रमेश शाह और अंशुल आदि शामिल थे। इस दौरान लोकसभा मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,भाजपा मंडल महामंत्री संजय गुप्ता,सौरभ पांडेय,अनुमोर्चा के गणेश टमटा, कुशलानांथ,पूजा गौतम भी मंच पर मौजूद थे। मंच संचालन भाजपा नगर मंत्री और जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक नरीलाल निर्वेद ने किया। बैठक में द्वारिका प्रसाद, प्रेम लाल केवट,मोहनलाल शाह,ममता देवी,सीमा, सोना,आकांक्षा सिंह,सृष्टि ,कुसुम,शाकम्बरी, शशि,सतेश्वरी,रेखा,सुनीता,रेखा देवी,पूनम,गीता,सीता गीता,प्रमोद कुमार,राकेश कुमार,संग्रामी देवी,हेमा, सुशीला,शकुंतला कमला, माया,मूर्ति देवी आदि उपस्थित थे।