प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में 13 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘इंडियाज टेकेडः चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम को गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से देखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘इंडियाज टेकेडः चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम के तहत करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के 3 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं, शिक्षक, कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। बुधवार को विश्वविद्यालय के स्वामी मन मंथन प्रेक्षागृह, चौरास में कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल,प्रति कुलपति प्रो.आर.सी.भट्ट,चौरास परिसर निदेशक सी.एम.शर्मा,विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो.एस.सी.भट्ट द्वारा अरूण शेखर बहुगुणा,डॉ.वी.एस.बिष्ट और डॉ.सुनील सेमवाल द्वारा लिखित ‘डिजिटल इलेक्ट्रोनिक सिद्धांत और प्रयोग’ पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकसित भारत बनने की दिशा में अग्रसर है। ‘इंडियाज टेकेडः चिप्स फॉर विकसित भारत’ जैसे कार्यक्रमों में सामूहिक भागीदारी करके विश्वविद्यालय युवाओं को प्रेरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता आज प्रोधौगिकी का भरपूर उपयोग कर रही है और सेमीकंडक्टर की खपत लगातार बढ़ रही है इसलिए सेमीकन्डक्टर का ज्ञान युवाओं के लिए रोजगार की दृष्टि से भी आवश्यक है,साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे शोधों का उपयोगिता तभी है जब समाज को उसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विकसित भारत@2047 मिशन के तहत प्रभावी रूप से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर आईआईएससी बैगंलुरू के प्रो भगवती प्रसाद जोशी ने सेमीकन्डक्टर पर भारत सरकार की सेमीकन्डक्टर मिशन और इसकी आवश्यकता और उपयोगिता पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम सयोंजक प्रो वाई पी रैवानी ने बताया कि ‘इंडियाज टेकेडः चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम को तीनों परिसर के 3 हजार से अधिक छात्र-छात्रओं ने सामूहिक रूप से देखा तथा इसका प्रसाारण विश्वविद्यालय के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किया गया। विश्वविद्यालय के शोध एवम विकास प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हेमवती नंदन ने कहा कि विश्वविद्यालय की इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल तथा शोध एवम विकास प्रकोष्ठ के संयोजन में सेमिकंडक्टर समेत कई आवश्यक तकनीकों पर शोध कार्य चल रहा है। वहीं इस तरह के कार्यक्रमों से सभी विभागों की एकजुटता और साझा कार्य करने की भावना में विकास हो रहा है। इस अवसर पर डॉ.संजय कुमार उपाध्याय और डॉ.शुभ्रा काला द्वारा सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी पर सारगर्भित व्याख्यान दिए गए। इस अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय की नवोन्मेष परिषद (आईआईसी) के अध्यक्ष डॉ.राम कुमार साहू, तथा शोध एवम विकास प्रकोष्ठ के सहायक निदेशक डॉ.मनीषा निगम,डॉ.भूपिंदर और डॉ.सुरेंद्र पुरी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन आईआईसी के समन्वयक डॉ.विभीषण रॉय ने किया। इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.महावीर सिंह नेगी,मुख्य नियन्ता प्रो.बी.पी.नैथानी समेत कई संकायाध्यक्ष, विभागध्यक्ष सहित डॉ.विवेक शर्मा,डॉ.रोहित महर,डॉ.आशीष बहुगुणा,डॉ.गौरव जोशी,डॉ.कपिल पंवार एवम विश्वविद्यालय के कई अन्य शिक्षक,शोधार्थी एवम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।