सीएम ने ग्राम्य विकास विभाग के स्टाल का किया निरीक्षण*

*सीएम ने ग्राम्य विकास विभाग के स्टाल का किया निरीक्षण*
*बन्नू मैदान, में रीप देहरादून ने महिला उद्यमियों को सशक्त किया*

प्रदीप कुमार

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देहरादून के बन्नू मैदान में महिला सशक्तिकरण का एक जश्न भरा समारोह मनाया गया। रीप देहरादून ने महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया, जिसमें हिलांस स्टॉल शामिल था, जिसमें ग्रामीण महिला उद्यमियों द्वारा बनाई गई जैविक उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रीप की प्रतिभाशाली महिलाओं द्वारा बनाया गया कॉस्मेटिक बॉक्स जिसमे महिलाओं द्वारा बनाई जैविक चीजें जैसे कि लिप बाम, खुबानी तेल,भीमल शैम्पू इत्यादि भेंट किए गए। इस आयोजन में कुम्हार स्टॉल और काल्सी ब्लॉक की महिला उद्यमियों द्वारा बनाई गई पारंपरिक कुर्तियां भी शामिल थीं, जिसका मुख्यमंत्री ने स्वयं उद्घाटन किया। मेहमानों ने पहाड़ी कैप्स का भी आनंद लिया गया और मुख्यमंत्री ने मिट्टी के बर्तन जैसे उद्योग की पहल पर आत्मसमर्थन की सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमथान के मार्गदर्शन में, विकास भवन के अंतर्गत विभागो द्वारा प्रतिभाग लिया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमथान,रीप परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, प्रबंधक कैलाश भट्ट एवम एनआरएलएम के प्रतिनिधि भी शामिल थे।