बूंगीधार एवं पावों क्षेत्र में डॉ.धन सिंह रावत ने किये करोड़ों रुपए के शिलान्यास एवं लोकार्पण

 

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत बृहस्पतिवार को बूगीधार एवं पावों क्षेत्र के भ्रमण पर रहे जहां उन्होंने संगठन की बैठकों में प्रतिभाग करने के साथ-साथ थलीसैंण के बूंगीधार में 27 योजनाओं का और पावों क्षेत्र की 10 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। श्रीनगर क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को भाजपा युवा मार्च की ‘युवा चौपाल में प्रतिभाग करने के साथ साथ बूंगीधार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में भी प्रतिभाग किया।
डॉ.धन सिंह रावत ने सी.आर.आई.एफ.निधि के अंतर्गत भिक्यासैंण-देघाट-बूगीधार-महलचौरी-बछुवाबाण-चौखुटिया मोटरमार्ग के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास सड़़क सुरक्षा मद के अंतर्गत भिक्यिासैंण-देघाट-बूंगीधार-महलचौरी-बछुवाबाण-चौखुटिया मोटरमार्ग नवीनकरण कार्यों का शिलान्यास,थलीसैण-बूंगीधार-देघाट-जैनल मानिला-डोटियाल-मरचूला मोटरमार्ग नवीनकरण कार्यों का शिलान्यास मैखोली-देवराडी-कठुरखाल मोटरमार्ग डामरीकरण कार्यों के शिलान्यास,मासों-जंदरिया मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य का शिलान्यास,जगतपुरी-चौडा मोटर मार्ग का लोकार्पण,प्राथमिक विद्यालय चमाली के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास,प्राथमिक विद्यालय पोखरी के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास,प्राथमिक विद्यालय जैती-डांग के नवीन भवन का शिलान्यास,प्राथमिक विद्यालय डडोली तल्ली के भवन का शिलान्यास,राजकीय इंटर कॉलेज डडोली के भवन के मरम्मत कार्यों का लोकार्पण,राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनसारी के मरम्मत कार्यों का लोकार्पण,राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांकूड़ा के मरम्मत कार्यों का लोकार्पण,जुनियर हाईस्कूल पापतोली के मरम्मत कार्यों का लोकार्पण,राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनियारगांव के मरम्मत कार्यों का लोकार्पण,जुनियर हाईस्कूल मनियारगांव के मरम्मत कार्यों का लोकार्पण,राजकीय इंटर कॉलेज मासों के शौचालय का लोकार्पण,राजकीय इंटर कॉलेज,बूगीधार की प्रयोगशाला का लोकार्पण,उप स्वास्थ्य केन्द्र बूंगीधार के मरम्मत एवं सौन्दर्याकरण कार्यों का लोकार्पण,उप स्वास्थ्य केन्द्र बूंगीधार में एक्स-रे मशीन का शुभारम्भ,बहुउद्देशीय पंचायत भवन रिक्साल का शिलान्यास,बुगीधार अनु.बस्ती के बहुउद्देशीय पंचायत भवन का शिलान्यास,भैडगांव तल्ला के बहुउद्देशीय पंचायत भवन का शिलान्यास,दैडा के बहुउद्देशीय पंचायत भवन का शिलान्यास,बहुउद्देशीय पंचायत भवन समैया का शिलान्यास,प्राथमिक विद्यालय नौठा के भवन के सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण,राजकीय एलोपैथिक डिस्पेंसरी के भवन के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास,राजकीय एलोपेथिक डिस्पेंसरी के सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास,विकास खण्ड पाबों के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण,बूंगा-जवाडी-नांदा मोटर मार्ग के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास,चौबट्टा-उल्ली-बान-मरोडा-बिडोली-पावों मोटरमार्ग के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास,विडोली-घुन्ना मोटरमार्ग के नवीनीकरण
कार्यों का शिलान्यास,नौठा धुलेत मोटरमार्ग के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास,बहुउद्देशीय पंचायत धुलेत का शिलान्यास , बहुउद्देशीय पंचायत फलद्वाड़ी का शिलान्यास,बहुउद्देशीय पंचायत चौड़िख का शिलान्यास बहुउद्देशीय पंचायत दुमका का
शिलान्यास उप स्वास्थ्य केन्द्र सांकरसैंण के मरम्मत
कार्यों का शिलान्यास किया एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति और स्थानीय विधायक डॉ.धन सिंह रावत के कार्यों से प्रभावित होकर थलीसैंण-बूंगीधार में कांग्रेस के कई नेता भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए जिन्हें कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने सदस्यता दिलाई। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र में चौमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता है उन्होंने इस अवसर पर सभी से आयुष्मान कार्ड बनाने का आग्रह भी किया जिससे आने वाले समय में जरूरमंद को आर्थिक बोझ ना झेलना पड़े। डॉ.धन सिंह रावत के साथ कार्यक्रमों में थलीसैंण मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी,पावों मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी,यूसीएफ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मातवर सिंह रावत,डीसीबी के निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र रावत,विकासखण्ड पावों के प्रधानगण,क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य आदि लोग इस अवसर पर मौजूद रहे। गणेश भट्ट जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, पौड़ी गढ़वाल।