प्रदीप कुमार
पोखरी/चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुँवर बत्वाॅल, राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी,चमोली,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सभा-शरणाचॉई में छात्र-छात्राओं द्वारा सफाई अभियान,वृक्षा रोपण,जल स्रोतों की सफाई, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शपथ,नुक्कड़ नाटक के साथ प्रत्येक दिवस पर बौद्धिक सत्रों का आयोजन किया गया।
सांय कालीन संध्या पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरती रावत ने बताया कि कार्यक्रम से छात्र-छात्रों में राष्ट्र,प्रदेश, स्थानीय,सेवा भाव जागृत करना था।
कार्यक्रम में 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बौद्धिक सत्र में प्रथम दिन मुख्य अतिथि महाविद्यालय पी.टी.ए.अध्यक्ष रमेश चौधरी, ग्राम प्रधानअंशु देवी,समाज सेवी एडवोकेट आनन्द सिंह राणा द्वितीय दिवस जलवायु परिवर्तन पर डॉ.राजेश भट्ट,तृतीय दिवस पर शाखा प्रबन्धक एस.बी.आई.ने वित्तीय प्रबन्धन पर विजय कुमार चौहान, चतुर्थ दिवस पर साइबर अपराध एवं नशा मुक्ति तथा सडक सुरक्षा पर थानाध्यक्ष पोखरी दिलबर सिंह कण्डारी,पंचम दिवस पर आपदा प्रबन्ध पर लोकेन्द्र बलूनी,मानसी पाण्डे,सी.डी.ओ.पोखरी लता बर्त्वाल,सी.डी.ओ. तरूण बिष्ट,अजिम प्रेम जी फाउन्डेशन से नीलम कुँवर ने व्याख्यान दिया।
शिविर के अन्तिम दिन मुख्य वक्ता एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ.संजीव कुमार जुयाल ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन हेतु प्रेरित किया तथा छात्र जीवन से आम जीवन में आने वाली कठिनाइयों से निपटने हेतु विभिन्न सुझाव दिय।
इसी अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियन्ता डॉ.नन्दकिशोर चमोला ने छात्रों को नशा मुक्त एवं मतदान हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अंशु देवी,समाज सेवी आनन्द सिंह राणा महिला मंगल दल अध्यक्ष शकुन्तला देवी,प्रकाश जोशी, राजनीति विज्ञान प्राध्यापक डॉ.रामानन्द उनियाल,संस्कृत प्राध्यापक डॉ.प्रवीण मैठाणी, गणित प्रध्यापक डॉ.आयुष बत्वाॅल,सहयोगी भूगोल प्रयोगशाला सहायक विजय कुमार,सतीश चमोला,विजयपाल डुंगरियाल ग्रामीण महिलाऐं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।