* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने श्रीनगर में 20 करोड़ 23 लाख 44 हजार की लागत से बने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बच्चों के पठन-पाठन का शुभारंभ किया। डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर आईटीआई के भवन में 15 ट्रेड चल रहे हैं जिसमें लगभग 550 छात्रों की संख्या है और छात्रों की संख्या को देखते हुए ही श्रीनगर में पुनः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भवन बनाया गया है उन्होंने कहा कि अब छात्रों को रोजगारपऱक शिक्षा लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी और वह अच्छे से पढ़ाई भी कर सकेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने गंगा म्यूजियम का किया भूमि पूजन उन्होंने कहा कि संस्कृति को संजो कर रखने की लिए भाजपा सरकार के प्रयासों में शामिल,श्रीनगर में गंगा म्यूजियम केंद्र 4 करोड़ 39 लाख की लागत से बनाया जाएगा जिसका आज विधिवत भूमि पूजन किया गया। वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जीएमओयू द्वारा श्रीनगर-खिर्सू-मैलसैंण-चोफड़ा-बूंखाल-पैठाणी मार्ग पर बस सेवा का शुभारंभ किया उन्होंने कहा है कि इस बस सेवा से शिक्षा स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य, यूसीबी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत,लखपत भंडारी,व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कण्डारी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना गैरोला,उषा कंडारी,मीना असवाल,कुशलानांथ,संजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।