* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत आजकल राठ क्षेत्र के भ्रमण पर हैं जहां उनके द्वारा कई विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किये जा रहे हैं। साथ ही उनके समक्ष कई दलों के नेता भाजपा की सदस्यता भी ले रहे हैं कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने पैठाणी मंडल के टीला में राजकीय इण्टर कालेज के मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों, आंगनबाड़ी भवन का शिलान्यास, जल जीवन मिशन के तहत ग्राम टीला एवं डोबरी में पेयजल योजना का लोकार्पण किया इसके बाद उनके द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के नवीन भवन का भूमिपूजन भी किया गया। डॉ.धन सिंह रावत ने टीला गांव में अनुसूचित बस्ती में अंबेडकर चौपाल में भी प्रतिभाग किया एवं उत्तराखण्ड सरकार और केन्द्र सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों से भी मुलाकात की और उनके घरों के बाहर मोदी गारंटी के स्टीकर चस्पा भी किये। डॉ.रावत ने पैठाणी मंडल के पंचायत भवन स्योली मल्ली का शिलान्यास राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्योली मल्ली के भवन का सौदर्यीकरण के कार्यों एवं जल जीवन मिशन के तहत ग्राम किमोली एवं स्योली मल्ली पेयजल योजना का लोकार्पण भी किया उसके बाद डॉ.रावत ने राजकीय इण्टर कालेज खण्ड मल्ला के भवन का शुभारम्भ और हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर के भवन तथा खण्ड मल्ला में बहुउद्देशीय नवीन भवन का लोकार्पण भी किया। पैठाणी के ग्राम खण्ड मल्ला मे कई कांग्रेस के नेताओं एवं सामाजिक कार्यकताओं ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर डॉ.धन सिंह रावत के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर सैकेड़ों की संख्या में कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जिसका आने वाले लोकसभा के चुनाव में लाभ मिलेगा। इस अवसर पर यूसीबी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मातवर सिंह रावत,डीसीबी के निवर्तमान अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत,पैठाणी मंडल अध्यक्ष अमर सिंह नेगी,पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरेन्द्र रावत,जिला पंचायत सदस्य गणेश राठी आदि लोग मौजूद रहे। गणेश भट्ट ,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा ,पौड़ी गढ़वाल।