एचएनबी द्वारा साइंस एंड आर्टस क्लब दो दिवसीय पांच वें साइंस फेयर का हुआ शुभारंभ* ‌

* प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। साइंस एंड आर्ट्स क्लब एचएनबीजीयू द्वारा दिनांक 05 मार्च, 2024 को दो दिवसीय 5th साइंस फेयर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीन ऑफ साइंस प्रो.आर.सी.डिमरी, डीन ऑफ एजुकेशन प्रो.रमा मैखुरी एवं असीम प्रेमजी फाउंडेशन से डॉ.प्रदीप अंथवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों एवं साइंस एंड आर्ट्स क्लब के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रो. डिमरी ने साइंस फेयर कार्यक्रम की सराहना कि व कहा कि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति का वैज्ञानिक दृष्टिकोण होना आवश्यक है। प्रो.मैखुरी ने कहा कि विश्वविद्यालय में समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम होने आवश्यक हैं, साइंस फेयर जैसे कार्यक्रम छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं। डॉ.अन्थवाल ने कहा कि हमारा संविधान भी हम सभी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रेरित करता है, वैज्ञानिक दृष्टिकोण में ही सभी की प्रगति निहित है।

इस अवसर पर एनआईटी श्रीनगर के डॉ.पंकज कंडवाल द्वारा विज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के उपर अपना व्याख्यान दिया।एनआईटी के छात्रों के ग्रुप प्रौद्योगिकी 24 द्वारा अपने मॉडल्स की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद आईटीईपी बीएड के छात्रों द्वारा नशा मुक्ति विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। साइंस फेयर के प्रथम दिवस पर चेस प्रतियोगिता,क्विज,डिबेट का प्रथम राउंड आयोजित किया गया,साथ ही क्रिएटिव राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकाशनों को पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई लगाई, साथ ही कई युवा कलाकारों की कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से आवर्त सारिणी एवं संविधान के ऊपर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन हिमांशी द्वारा किया गया एवं रोबिन असवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।