बेस अस्पताल के डॉक्टरों 200 बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप किया*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा श्रीकोट के किड्स वर्ल्ड स्कूल में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्री नर्सरी से लेकर आठवीं तक के लगभग 200 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य चेकअप कर परामर्श दिया गया। स्कूल के शिक्षकों ने उक्त शिविर लगाये जाने पर बेस चिकित्सालय के चिकित्सकों का आभार प्रकट किया।

बेस चिकित्सालय के बाल रोग, दंत तथा ईएनटी के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य कैंप में पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप किया। कैंप में दंत रोग विभाग के एचओडी डॉ.अरूण गोयल,बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ.अशोक शर्मा,ईएनटी विभाग के सीनियर रेजीडेंट डॉ.सोनल ने पहुंचकर लगभग 200 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य चेकअप किया। जबकि बच्चों स्वस्थ्य रहने का परामर्श दिया। स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा रावत ने विद्यालय में स्वास्थ्य कैंप में पहुंचने पर बेस अस्पताल के डॉक्टरों का आभार प्रकट किया।