हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में “मेरा पहला वोट मेरे देश के लिए” विषय पर जागरूकता अभियान*

* प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत ‘मेरा पहला वोट मेरे देश के लिए”विषय पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसका उद्देश्य चुनाव के प्रति युवाओं के मध्य जागरूकता जगाना है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैती आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत रहे जो की उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के स्टेट आइकॉन भी हैं। उन्होंने चुनाव जागरूकता के विषय में अपने विचारों को साझा किया तथा कहा कि बौद्धिक लोगों के मतदान को बढ़ाना होगा ताकि हमें एक अच्छा प्रतिनिधि मिल सके और लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करने का आधार स्तंभ है इसलिए मतदान प्रतिशत को बढ़ाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है।
मानविकी एवम सामाजिक विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो.हिमांशु बौड़ाई ने चुनाव के ऐतिहासिक पक्ष एवम महत्व को बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति एक वोट को पाने के लिए विश्व भर में लंबा समय लगा है। हमें इसके महत्व को समझना होगा यह एक ऐसा अधिकार है जिससे हम सीधे तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था से जुड़ जाते हैं। हमें चुनाव की प्रक्रिया को समझना होगा तथा इसके प्रति युवाओं में जागरूकता लानी होगी जिससे हम अपने अधिकारों को अच्छी तरह समझ सके।
राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.एम.एम.सेमवाल ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदाता के एकमत का मूल्य राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। भारत में स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की नितांत आवश्यकता है क्योंकि मतदाता चुनाव पर चर्चा तो करते हैं लेकिन कुछ लोग मतदान में सक्रिय सहभागिता नहीं निभाते हैं।इसीलिए सभी मतदाता मतदान बूथ तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं है । इस कार्यक्रम में रक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.राकेश कुंवर, समाज शास्त्र विभाग के प्रो.जे.पी.भट्ट.डॉ.नरेंद्र चौहान,डॉ.रितु मिश्रा,डॉ.हनुमंत,एवं राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ.राकेश नेगी,डॉ.हेमलता वर्मा, डॉ.सुभाष लाल ,एनएसएस के छात्र,शोध छात्र आदि उपस्थित रहे। सभी लोगों ने मतदाता शपथ भी ली अंत में डॉ.राकेश सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।