राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुपालन विभाग के दिशा-निर्देश में खुरपका,मुहपका रोग निवारण टीकाकरण अभियान

 

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। राष्टीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम (NADCP)चतुर्थ चरण योजनान्तर्गत वृहद खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान 27 फरवरी 2024 से 27 मार्च 2024 तक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड के तहत चलाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पौड़ी गढ़वाल के दिशा निर्देश में आज दिनांक 28 फरवरी 2024 से राजकीय पशु चिकित्सालय श्रीनगर में खुरपका मुहपका रोग निवारण टीकाकरण हेतु तीन टीम बनाई गयी है। जिसमें आज दिनांक 28/2/2024 से NADCP कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका-मुंहपका रोग निवारण टीकाकरण श्रीनगर के श्रीकोट क्षेत्र से शुभारंभ किया गया।
खुरपका-मुंहपका रोग पशुओं गाय-भैस का अत्यंत संक्रामक एवंम घातक विषाणु जनिक रोग है। इस के मुख्य लक्षण मुंह से अत्यधिक लार टपकना,जीभ तथा तलवे पर छाले का उभरना, खुरों के बीच में घाव होना जिससे पशु लंगड़ा कर चलता है।
इस पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम में राजकीय पशु चिकित्सालय श्रीकोट श्रीनगर के चिकित्साधिकारी डॉ.उत्तम कुमार,प्रमोद कुमार वेटनरी फार्मासिस्ट,कलम सिंह नेगी पशुधन प्रसार अधिकारी,आनन्द सिंह नेगी वैक्सीनेटर,विजय कुमार पशुधन सहायक,रेखा देवी पशुधन सहायक सहयोग कर रहे हैं।
दुसरी तरफ विकास खण्ड-खिर्सू के राजकीय पशु चिकित्सालय देवलगढ़ में भी चतुर्थ चरण के खुरपका-मुंहपका रोग निवारण के अंतर्गत 28 फरवरी को ग्राम-मुण्डोली में टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें टीम लीडर डॉ.अक्षित पांडे पशु चिकित्सक, टीकाकरण कार्यकर्ता अमित सिंह वेटरनरी फार्मासिस्ट,सुरेन्द्र सिंह वैक्सीनेटर,सुब्ध्यान सिंह पशुधन सहायक आदि लोग उपस्थित थे।